फतेहपुर।शनिवार की रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। आज कई चक्रों में हुई बारिश ने जहां मौसम को खुशनुमा कर दिया। वहीं मौसम में हुए बदलाव से उमस भरी गर्मी से लोगो ने राहत की सांस ली। बारिश के कारण किसानों के चेहरे भी खिल उठे। बारिश होते ही धान समेत कई तरह की फसलों को लगाए बैठे किसान अपने खेतो में पानी देखकर गदगद दिखे। शहर क्षेत्र में बारिश से सड़कों का बुरा हाल रहा। शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न हो पाने के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति रही।
शहर के सदाशिव पैलेस,ज्वालागंज, सदर अस्पताल तिराहा, पनी, सैयदवाड़ा, खेलदार, देवीगंज, कलक्टरगंज, जीटी रोड सरांय आदि मोहल्लों में सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। जिसके कारण बारिश बंद होने के काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।जलभराव के कारण लोगो में नगर पालिका के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय निवासियों ने जल निकासी के लिए पालिका द्वारा किए गए नाला निर्माण पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि नालों का एक दूसरे से कनेक्ट न होने के कारण इसके निर्माण का शहरवासियो को कोई लाभ नही मिल रहा है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण करोडो रूपए की लागत से बनाए गए नाला बेमकसद साबित हो रहे हैं। जिसके कारण मामूली से भी बरसात होने पर भी सड़को पर भीषण जलभराव हो जाता है और लोगो को आने जाने के लिए पानी से होकर जाना पड़ता है। वही कई दिनों से बारिश न होने के कारण पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। अचानक मौसम के करवट लेते ही लोगो ने गर्मी से राहत की सांस ली। किसान भी बारिश देखकर अच्छी फसल होने को लेकर खुश दिखाई दिए।
Next Post