कार क्रैश में घायल लोगों को बचा रही थी टीम, दूसरी तरफ से आ रही बस लोगों को रौंदा, 34 की मौत

 

तुर्की में एक दुखद, लेकिन अजीब सड़क हादसा हुआ है। यहां के गाजियनताप शहर में शनिवार को एक कार पलट गई। इसमें चार लोग सवार थे जो घायल हो गए। मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस की टीम पहुंची। आसपास काफी लोग जमा हो चुके थे। कार हादसे में घायल लोगों को फर्स्ट एड देकर एम्बुलेंस में शिफ्ट करने की तैयारी थी। इसी दौरान एक और भयानक हादसा हुआ।

पुलिसवाले और डॉक्टर्स भी मारे गए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिसकर्मी और मेडिकल टीम कार में सवार लोगों को निकाल चुकी थी और उन्हें एम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी कर रही थी। काफी लोग मौके पर मौजूद थे। इसी वक्त एक नीले रंग की बस, जो दूर से आ रही थी, वो बेकाबू हो गई। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या हुआ होगा। यह बस लोगों को रौंदते हुए चली गई। अब तक 34 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। 29 लोग घायल बताए गए हैं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.