न्यूज़ वाणी
इलियास चिश्ती को बज़्म उर्दू सीतापुर से मिला सम्मान
लखीमपुर खीरी उर्दू पत्रकारिता और शायरी में अपनी उत्कृष्ट रचनात्मक सेवा के माध्यम से देश और समाज को मज़बूत करके अमन ओ भाई चारा बनाए रखने के में महत्तपूर्ण योगदान देने के लिए खीरी के नौजवान शायर और पत्रकार इलियास चिश्ती को बशीर अहमद अंसारी अवार्ड से सीतापुर में सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि सीतापुर में ऐपल होटल में “बज़्म उर्दू सीतापुर”के द्वारा उर्दू पत्रकारिता के 200 वर्ष मुकम्मल होने के उपलक्ष में एक सेमिनार आयोजित किया गया जिस में अतिथियों ने उर्दू पत्रकार और उर्दू पत्रकारिता के हवाले से स्पीच दी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उर्दू विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सिराज अजमली , रोज़नामा इंकलाब के रेजिडेंट एडिटर जिलानी खान अलीग, सीनियर पत्रकार और समाज सेवी के0जी0 त्रिवेदी,पूर्व आकाशवाणी रेडियो एंकर और अफसाना निगार पुर्तुल जोशी,सीनियर पत्रकार और शायर रिज़वान अहमद फारूकी,सीनियर पत्रकार जमीअत उलेमा के ज़िला अध्यक्ष शायर मस्त हफीज रहमानी के द्वारा जिला के उर्दू पत्रकार और नौजवान शायर इलियास चिश्ती को सीतापुर टाइम्स के चीफ एडिटर बशीर अहमद अंसारी अवार्ड से सम्मानित किया गया।