छठवें दिन भी काली पट्टी बांध कोआपरेटिव कर्मियों ने दिया धरना – आयुक्त व निबंधक सहकारिता को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निस्तारण की उठाई मांग
फतेहपुर। मांगो व समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव संघ कर्मियों ने लगातार छठवें दिन धरना देकर अपनी आवाज़ बुलंद की। मुख्य शाखा गेट पर धरना दे रहे कर्मियों ने आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता को मांगो का ज्ञापन भेजकर समस्याओं का निस्तारण कराये जाने की मांग किया।
मंगलवार को कोआपरेटिव बैंक इम्प्लाइज यूनियन उप्र के बैनर तले अध्यक्ष लाल त्रिपाठी की अगुवाई में कर्मियों ने जिला सहकारी बैंक मुख्यालय पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया तत्पश्चात आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता को ज्ञापन सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी को देते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता को भेजे ज्ञापन में नए लाइसेंस प्राप्त 16 जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को भी आयुक्त एवं निबंधक के वेतनमान की सुविधा आयुक्त एवं निबंधक वेतनमान लागू किये जाने, सहकारिता उत्तर प्रदेश के वेतनमान पुनरीक्षण परिपत्र सं० 69/अध द्वारा निर्गत जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को लाभ दिए जाने, जिला सहकारी बैंकों के कम्प्यूटराईजेशन/डिजिटलाइजेशन में प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमिताओं की जांच कराई जाये व आधुनिकीकरण हेतु तकनीकी, बैंकिंग, सूचना प्रोद्यौगिकी प्रोफेशनल विशेषज्ञों को कमेटी का गठन, चीनी मिलों को नियमों अधिनियमों नाबार्ड विभाग व सामान्य बैंकिंग के नियमों का उल्लघंन कर बैंको द्वारा वित्तपोषण करने की जाँच कराई जाने, 2012 से 2017 के मध्य भर्ती कर्मचारियों से संबंधित आयुक्त एवं निबंधक कार्यालय के परिपत्रांक सो-2/अधि०-9/एसआईटी द्वारा लगाये गये समस्त प्रतिबंध समाप्त करते हुए समस्त सुविधायें बहाल किए जाने समेत अन्य मांगे शामिल रहीं। कर्मियों का कहना रहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी संगठन प्रतिदिन ज्ञापन और धरना प्रदर्शन करता रहेगा।इस मौके पर यूनियन मंत्री बृजेंद्र सिंह, राम सिंह परिहार, देवेंद्र सिंह दिनेश, कोषाध्यक्ष अवधेश उपाध्यक्ष, संजय मौर्य, प्रभुदत्त तिवारी, विवेक दीक्षित, वेद प्रकाश बाजपेई, जीतू सिंह, संदीप कुमार, राम अवतार, रामबाबू, जितेंद्र कुमार आदि रहे।