संविदा लाइनमैन की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी – एक्सईएन को शिकायती पत्र सौंपकर जांच कराए जाने की उठाई मांग
खागा/फतेहपुर।तहसील क्षेत्र की महिला मंदिर पावर हाउस से मऊ फीडर ग्रामवासियों ने सैकडों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली से भरकर विद्युत विभाग की लापरवाही के नारे लगाते हुए एक्सईएन कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीणों व किसानों ने विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को उजागर करते हुए लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। एक्सईएन ने अति शीघ्र जांच कराकर समस्या का निस्तारण का आश्वासन दिया।
ग्रामसभा खासमऊ पावर हाउस महिचा मंदिर के ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बिल जमा की रसीद के साथ अपनी समस्या को सुनाते हुए बताया कि विगत 15 दिन पूर्व से खराब मोहल्ले के ट्रांसफार्मर को लगातार शिकायत के बाद अब तक नहीं बदला गया। जिससे परेशान मोहल्लेवासी मोमबत्ती व 100 रूपए प्रति लीटर का डीजल जलाकर ढिबरी के सहारे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। विद्युत विभाग के कर्मचारी बिल वसूलने के लिए दबाव बनाते हैं जबकि गांव की लाइन घरेलू उपयोग की सिंगल लाइन केबल व स्टील सिंगल वायर के सहारे सप्लाई कनेक्शन धारकों के घर तक पहुंचाते हैं। जहां पर आए दिन घटनाओं का शिकार होते रहते हैं। बीते दिन गांव में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से दो मवेशियों की मौत हो गई थी। जिसकी शिकायत के बाद भी अब तक विद्युत विभाग अपनी गतिविधियों पर सुधार नहीं ला रहा है।ग्रामीणों ने मांग किया कि शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने के साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए। संविदा लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिस पर एक्सईएन ने जांच कराकर समस्या का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उमा देवी, रामदुलारी, मुन्नी देवी,सन्नो देवी, राजेंद्र सिंह, अतुल सिंह, अभिषेक सिंह, रामशरण, गोविंद, विकास, सुशील, दिनेश, नितिन, सत्यम भी मौजूद रहे।