कोचिंग सेंटरों के खिलाफ एबीवीपी ने लगाया जाम – मानकविहीन संचालन पर जताई आपत्ति, कोतवाल ने दिया आश्वासन
फतेहपुर। शहर क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने आईटीआई रोड पर जाम लगा दिया। जिसमें मानकविहीन संचालन पर आपत्ति जताई। जाम लगाए जाने की सूचना पर पहुंचे कोतवाल अमित मिश्रा ने छात्रों से वार्ता करके मांगे पूरी कराए जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक राजन अवस्थी व तहसील सह संयोजक अयान पांडेय की अगुवाई में छात्रों ने आईटीआई रोड पर जाम लगा दिया। जिसमें अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ नारेबाजी की। जाम लगाए जाने से मार्ग बाधित हो गया और वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा ने छात्रों को समझाया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को बताया कि शहर क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन कई कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं। जिसकी जांच होना आवश्यक है। इसके अलावा पटेलनगर आईटीआई रोड स्थित पैरामाउंट कोचिंग सेंटर का हवाला देते हुए बताया कि यह अवैध रूप से संचालित है। जिसमें मानक के मुताबिक न ही आपातकालीन द्वार है और न ही पार्किंग की व्यवस्था है। परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जाता है। जिसके चलते आज कोचिंग सेंटर के बाहर जाम लगाया है। कार्यकर्ताओं को कोतवाल ने समझाकर जाम खुलवा दिया। इस मौके पर नगर सहमंत्री रामजी शुक्ला, देवेंद्र भदौरिया, अवनीश पटेल, आदित्य दीक्षित, रितिक यादव, ऋषि सिंह, राघव सिंह, रिषभ त्रिवेदी, अनुज सिंह, शैलेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।