संदिग्ध ग्रामों में दबिश देकर टीम ने पकड़ी अवैध शराब – तीन कुंतल लहन कराया नष्ट, चार पर कार्रवाई

फतेहपुर। जिले में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी व हुसैनगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध ग्रामों में छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें पुलिस ने अस्सी लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही मौके पर मिले दो कुंतल लहन को नष्ट कराया। टीम ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक सदर रोबिन आर्य व हुसैनगंज थाना पुलिस ने सामूहिक रूप से हुसैनगंज थाना क्षेत्र के संदिग्ध ग्राम अचाकापुर, मान सिंह का पुरवा, मिश्रामऊ, कंचनपुरवा, भदबा, महादेवन का पुरवा, दरियामऊ, व मौली गांव में दबिश दी। टीम की दबिश से अवैध शराब का कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मच गया। टीम ने मिश्रामऊ गांव मंे भोला के पास से तीस लीटर अवैध कच्ची शराब व सौ किलोग्राम महुआ निर्मित लहन बरामद किया। जिसे नष्ट कराया गया। इसी गांव में गीता के पास से टीम ने पंद्रह लीटर कच्ची शराब बरामद की। वहीं मौके पर मिले 60 किलोग्राम लहन को नष्ट कराया। मंजू के पास पंद्रह लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालीस किलोग्राम लहन को नष्ट कराया। वहीं ग्राम अचाकापुर में जगत के पास से बीस लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए सौ किलोग्राम लहन को नष्ट कराने का काम किया। सभी लोगों के विरूद्ध हुसैनगंज थाने पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बरामदगी करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक सदर के अलावा, प्रधान सिपाही लोकेंद्र शर्मा, मो. आरिफ, सिपाही अमर सिंह के अलावा हुसैनगंज थाना पुलिस टीम शामिल रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.