खागा/फतेहपुर।बुधवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल के नेतृत्व में पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ-साथ नगरवासियों की ओर से केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को खागा स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव के लिए एक ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने ज्ञापन के माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री को जानकारी दिया कि खागा नगर के व्यापारी वर्ग प्रयागराज और कानपुर से अपनी दुकानों का सामान लाकर व्यापार करते हैं। साथ ही नगरवासी व क्षेत्रवासी भी हजारों की संख्या में प्रतिदिन प्रयागराज और कानपुर आते जाते हैं। कानपुर और प्रयागराज जाने के लिए खागा रेलवे स्टेशन से व्यापारियों, नगरवासियों व क्षेत्रवासियों के लिए आने जाने के लिए ट्रेनों का बहुत ही आभाव है। जिसके कारण व्यापारियों व नगरवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही नगर से बड़ी संख्या में नगरवासी व क्षेत्रवासी हजारों की संख्या में मेंहदीपुर राजस्थान स्थिति श्री बालाजी महाराज के दर्शन व भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा एवं वृंदावन के लिए भी हमेशा हजारों की संख्या में आते जाते हैं। मांग किया कि रेलवे स्टेशन में 18102,(अप-डाउन)जम्मूतवी से टाटानगर मूरी एक्सप्रेस,12427(अप-डाउन) रीवा से आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस,12403(अप-डाउन)प्रयागराज से जयपुर एक्सप्रेस का ठहराव होना चाहिए। इ मौके पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय,व्यापार मंडल नगर इकाई के अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,उपाध्यक्ष अतुल साहू,धीरज मोदनवाल,मंत्री मनोज शुक्ल,संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह,युवा अध्यक्ष सूरज सिंह सभासद, बृजेश सिंह, मंसूर आलम भी मौजूद रहे।