रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज पर बंदरों का आतंक – सहमे रहते यात्री, प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए पटरी का लेना पड़ता सहारा
खागा/फतेहपुर। रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक इस कदर है कि यात्रीसहमे रहते हैं। ओवरब्रिज पर 24 घंटे बंदरों का कब्जा रहता है। प्लेटफार्म पर बंदर यात्रियों का सामान छीन ले जाते हैं। वैसे तो बंदरों का आतंक कस्बे के हर मोहल्ले में है, लेकिन रेलवे स्टेशन पर खाने-पीने के सामान को लेकर बंदर दबंगई दिखाते हैं। प्लेटफार्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों के मोबाइल, जूता-चप्पल व अन्य सामान उठा ले जाते हैं। जब यात्री खाने-पीने का सामान देते हैं तभी यात्रियों का सामान मिल पाता है। स्टेशन के ओवरब्रिज पर तो बंदरांे का हर समय कब्जा रहता है। बंदरोें के आतंक के कारण ट्रेन आने पर यात्रियों का ओवरब्रिज से निकल पाना नामुमकिन रहता है। बंदरों के डर के कारण जान को जोखिम में डालकर यात्री सीधे पटरी पार कर दो नंबर प्लेटफार्म पर जाते हैं। रात में ओवरब्रिज से निकलना मुश्किल हो जाता है। मामले में स्टेशन अधीक्षक शशि कुमार का कहना था कि बंदरों की शिकायत कहीं नही की गई है, कहां बंदरों की शिकायत होती है। इसका कोई उपचार नही है। कहीं न कहीं आरपीएफ पुलिस का स्टाफ इसमें लापरवाही बरतता है। स्टेशन में निवास करने वाले आरपीएफ को यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरा सहयोग करना चाहिए।