लड़की ने पड़ोसी से नहीं की बात, गुस्साए युवक ने पेट्रोल छिड़क लगा दी आग

 

 

दुमका शहर के जरुवाडीह मुहल्ले की 19 वर्षीय वर्षीय छात्रा को पेट्रोल छिड़कर आग लगाकर जिंदा जलाने के मामले में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने स्वत संज्ञान लिया है। झालसा रांची के अध्यक्ष ने दुमका के पुलिस प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मांगी है। दुमका जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर थाना की पुलिस से घटना की एफआईआर कॉपी, जांच रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज जल्द देने का निर्देश दिया।

नगर थाना की पुलिस ने एफआईआर की कॉपी सहित अन्य जांच रिपोर्ट विधिक सेवा प्राधिकार को सुपुर्द कर दिया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पीड़िता को मुआवजा दिलाने एवं केस लड़ने के लिए अधिवक्ता निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित को झारखंड मुआवजा और पुनर्वास योजना के तहत मुआवजा देने का प्रावधान है। झारखंड मुआवजा और पुनर्वास योजना की कमेटी में डीसी, एसपी एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामिल रहते है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

पीड़ित परिवार से मिली जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम 

दुमका शहर के जरुवाडीह मुहल्ले में एक युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाए जाने की घटना के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के अध्यक्ष के निर्देश पर सचिव विश्वनाथ भगत ने पीड़ित युवती को तत्काल विधिक सहायता एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए एक टीम गठित कर किरण तिवारी, अधिवक्ता एवं संतोष कुमार दास, पीएलबी को प्रतिनियुक्त किया। गठित टीम के सदस्यों ने पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को प्रदान की जाने वाली विधिक सहायता के बारे में जानकारी दिया। पीड़ित के परिवार वालों ने विधिक सहायता तथा मुआवजा राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन भी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.