कन्या फाउडेशन ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज मांगा न्याय राजस्थान के दलित छात्र व बिलकीस बानो घटना को लेकर किया प्रदर्शन
फ़तेहपुर। राजस्थान में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की हत्या व गुजरात सरकार द्वारा बिलकीस बानो के रेपिस्टों की सज़ा माफ किये जाने को लेकर कन्या फाउडेशन के पदाधिकारियेां ने प्रदर्शन करते हुये राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा।
गुरुवार को कन्या फॉउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ एडवोकेट की अगुवाई में फाउडेशन के पदाधिकारी कलेक्टेªट पहुचे। जहा प्रदर्शन करते हुए राजस्थान में दलित छात्र इन्द्रकुमार मुघवार की हत्या एवं गुजरात प्रदेश की बिलकीस बानों सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के लोगो के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे दोषियों की सजा माफ किए जाने का विरोध जताते हुए राष्टीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिंफ ने राष्ट्रपति के सम्बोधित तीन सूत्रीय मागो का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा। जिसमंे मांग किया कि राजस्थान के जालौर में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल के हत्यारे शिक्षक छैल सिंह के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट मे मुक़दमा चलाकर दोषी को फांसी की सज़ा दिये जाने व पीड़ित छात्र को शहीद का दर्जा देकर शहीद स्मारक बनाये जाने व परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही गुजरात प्रान्त में बिलकीस बानो प्रकरण में बिलकीस बानो के रेपिस्टों व परिवार के हत्यारो के जुर्म में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे मुजरिमो को सरकार द्वारा आम माफी दिये जाने के निर्णय को रद्द करते हुए हत्यारो की सज़ा बरकरार रखे जाने की मांग किया। इस मौके पर मो. सद्दाम,मो आरिफ, जीनत फातिमा, अलफिशा, राम बहादुर, शहनाज़, आबिद अली,प्रकाश अम्बेडकर, रामबाबू मौर्या, उपेंद्र कुमार व एहसान अहमद आदि रहें।