न्यूज़ वाणी
इटावा पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट में वाछिंत 02 अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो संजीव शर्मा बकेवर संवाददाता राम मिश्रा
इटावा में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा थाना बकेवर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण व अपराध की रोकथाम हेतु समस्त जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैंकिग की जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 25/26.08.2022 को थाना भरथना पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गश्त कर रही थी । मुखविर की सूचना पर अलग अलग स्थानो से थाना बकेवर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 386/21 धारा 3(1) गैगंस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लाल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम सराय मिट्ठे थाना बकेवर जनपद इटावा को दिनांक 25.08.2022 को समय 21.30 बजे भरथना ओवर ब्रिज बकेवर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया था तथा मु0अ0सं0 467/21 धारा 3(1) गैगंस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोहित नागर उर्फ राजा पुत्र विष्णु कुमार नागर निवासी ग्राम बडी निवाडी थाना बकेवर जनपद इटावा को आज दिनांक 26.08.2022 को समय 06.35 बजे आई0टी0आई0 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार 1, लाल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम सराय मिट्ठे थाना बकेवर जनपद इटावा 2, मोहित नागर उर्फ राजा पुत्र विष्णु कुमार नागर निवासी ग्राम बडी निवाडी थाना बकेवर जनपद इटावा पुलिस टीम में निरीक्षक कृष्णालाल पटेल प्रभारी थाना भरथना ,निरी0 सियाराम गौतम,का0 धर्मेन्द्र कुमार,का0 राघवेन्द्र सिंह, चालक आरक्षी सरताज अहमद