न्यूज़ वाणी
राधे-राधे खखरेरू टीम मटकी फोड़ कर जीत की हासिल
अपने उम्मीदों को लेकर कठिनाइयों का सामना करके मटकी फोड़ कार्यक्रम में दिया अहम योगदान_ सहरोज अहमद
शुभम केशरवानी
खखरेरू फतेहपुर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी का कार्यक्रम रखा गया जिससे 6 दिन का कार्यक्रम होता है बड़े दूर-दूर से कलाकारों को बुलाकर रंगारंग कार्यक्रम किया जाता है इस वर्ष भी कार्यक्रम जन्माष्टमी के पांचवे दिन प्रतापगढ़ के कलाकारों द्वारा किया गया वही छठवें दिन मटकी फोड़ कार्यक्रम किया गया जन्माष्टमी कमेटी अध्यक्ष गोपी किशन शर्मा ने बताया कि कमेटी द्वारा 2100 रु का इनाम रखा गया है लेकिन नगर वासियों के सहयोग से इनाम 9000 घड़ी चश्मा जीतने वाली टीम को दिया गया मटकी फोड़ कार्यक्रम में खखरेरू नगर राधे-राधे टीम के द्वारा कुल्लू सोनकर की अध्यक्षता में मटकी फोड़ी गई जिसमें अहम योगदान सहरोज अहमद का रहा कुल्लू सोनकर ने कमेटी अध्यक्ष गोपी किशन शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया कि छोटी टीम को भी कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिला राधे-राधे टीम ने जीत हासिल करने के बाद खुशी के माहौल में सभी खिलाड़ियों द्वारा डांस में मस्त रहें वही शितलुपुर टीम सेकंड रनर रही इस मौके पर गोपी किशन शर्मा मोनू पाल सौरभ केशरवानी आनंद दत्त मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा शुभम सिंह ठाकुर शिवाकांत मिश्रा पवन सोनी अभिलाष चंद केसरवानी शिवराज विश्वकर्मा प्रदीप तिवारी उर्फ महाकाल रिंकू सोनकर जगदीश ठाकुर नन्हे पाल सहित हजारो लोग मौजूद रहे