जनपद में यमुना नदी का जल स्तर बढ़ता देख जिले के आला अधिकारी हुए मुक्ता लिया बाढ़ क्षेत्र का जायजा

न्यूज़ वाणी

जनपद में यमुना नदी का जल स्तर बढ़ता देख जिले के आला अधिकारी हुए मुक्ता लिया बाढ़ क्षेत्र का जायजा

सागर सोनी

फतेहपुर एडीएम विनय पाठक व एडिशनल विरुद्ध कुमार तथा खागा उप जिलाधिकारी एव न्यायिक तहसीलदार व राजस्व टीम क्षेत्री लेखपाल किसान युक्त उपस्थिति में किशनपुर कस्बा क्षेत्र के महावतपुर असहाय जैसे बाढ़ ग्रसित 24 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया वही मजरों को मिलाकर 30 ग्राम पंचायत बाढ़ ग्रसित का सम्पर्क मार्ग टूटा वही जनपद की असोथर से परसेहटा के 6घर, तथा गाजीपुर से बम्भरौली के 4घर और किशनपुर महावतपुर असहट में 3घरों को खतरे के निशान पर देख प्रति घंटा 10 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ता देख आपदा राहत टीम की मदद क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन लेखपाल व नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर और ग्राम प्रधान के सहयोग से खाली करवा कर उन्हें सरकारी संस्थानों पर विद्यालय व पंचायत भवन में सुरक्षित करने का आदेश जारी कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु लगाई मेडिकल टीमें*

खागा/किशनपुर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत यमुना नदी में लगातार जैसे जैसे जलस्तर बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे गांवों क्षेत्रों में प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारियां बढ़ती जा रही है।जिसे अपर जिलाधिकारी विनय पाठक अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी मनीष कुमार ने राजस्व टीम के साथ बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर जायजा लिया और स्वास्थ्य टीम सहित नाव संचालकों को सुरक्षा हेतु निर्देश दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खंड विजयीपुर अंतर्गत यमुना नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर को लेकर ग्रामीणों की सुरक्षा में गांव-गांव दौरा करते हुए उप जिला अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि किशनपुर यमुना तटवर्ती गांवों से लेकर खखडेरू कोर्ट मार्ग तक के बाढ़ प्रभावित गांवों का अपर जिलाधिकारी विनय पाठक व पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार की उपस्थिति में दौरा कर जायजा लिया गया है। और उन्होंने बताया कि महावत पुर असहट सहित खखडेरू के लगभग एक दर्जन गांवों में लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर मेडिकल टीमें लगा दी गई है। प्रतिदिन दोपहर 11:00 बजे से 1:00 बजे तक कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। तथा इन्होंने बताया कि साथ ही नव संचालकों को भी निःशुल्क नाव चलाने के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार, थाना अध्यक्ष संजय तिवारी ,ग्राम प्रधान ज्ञानचंद निषाद ,लेखपाल विपिन कुमार, प्रांजल सिंह ,मनोनीत सभासद रामराज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.