बाढ़ प्रभावितों के लिए साैंपी खाद्य सामग्री – यूथ आइकान की इस पहल की तहसीलदार ने की सराहना

फतेहपुर। यमुना नदी के दिनों दिन बढ़ रहे जलस्तर के कारण कटरी क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। जिसके चलते वहां निवास करने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गृहस्थी डूब जाने की वजह से आ रही दिक्कत को देखते हुए यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने ललौली क्षेत्र के बाढ़ प्रभावितों के लिए सदर तहसीलदार को खाद्य सामग्री सौंपी।
डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव सदर तहसीलदार रवि प्रकाश से मिले। तहसीलदार को यूथ आइकान ने ललौली क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के लिए खाद्य सामग्री दो बोरी लाई, पांच किलो चना, दस किलो गुड़ व 240 पैकेट बिस्कुट, 216 बोतल पानी सौंपने का काम किया। इसके अलावा यूथ आइकान ने संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए होम्योपैथिक औषधि भी प्रदान करने का काम किया। तहसीलदार ने यूथ आइकान के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होने आहवान किया कि सभी स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को बाढ़ प्रभावितों की मदद में आगे आना चाहिए। शासन एवं प्रशासन की ओर से सभी मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। बाढ़ की विभीषिका से लोगों को बचाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह सहित समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.