काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 28 अगस्त 2022 को घड़ी में दोपहर के 2.30 बजते ही एक बटन दबेगा। अगले 12 सेकेंड में कुछ धमाके होंगे और नोएडा में तनकर खड़े सुपरटेक ट्विन टावर्स जमींदोज हो जाएंगे। ये पढ़ने में भले रोमांचक लग रहा हो, लेकिन है बहुत मुश्किल, क्योंकि…
- ट्विन टावर्स से महज 9 मीटर दूरी पर हाउसिंग सोसाइटी है, जिसमें 660 परिवार रहते हैं।
- ट्विन टावर्स से महज 19 मीटर दूरी पर जमीन के नीचे गैस पाइपलाइन जाती है।
- भारत में इससे पहले इम्प्लोसिव टेक्नीक से इतना बड़ा डिमोलिशन कभी नहीं हुआ।
- धूल का गुबार, जिसके कण 4 किमी. तक फैल सकते हैं
- 60 हजार टन कंक्रीट और लोहे का मलबा
- एक सबक कि कानून से ऊपर कुछ भी नहीं है