एसपी ने हुसैनगंज व एएसपी ने चांदपुर थाने में सुनीं समस्याएं – समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंधित को दिए निर्देश

फतेहपुर। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस, राजस्व सहित आपसी झगड़े की समस्याएं प्रमुखता से आई। अधिकारियों व थाना प्रभारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराने का प्रयास किया।
संपूर्ण थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने हुसैनगंज व अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार ने चांदपुर थाने पहुंकर पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। एसपी श्री सिंह ने एक-एक फरियादी का प्रार्थना पत्र स्वयं हाथ में लिया और उसे पढ़कर निस्तारण कराने का प्रयास किया। कुछ शिकायतों का उन्होने मौके पर निस्तारण भी किया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर निस्तारण करने की हिदायत दी। उधर एएसपी ने भी पीड़ितों की समस्याएं सुनकर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के अधीनस्थों को निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से ही संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार करके पुलिस की छवि बेहतर बनाने का काम करें। इसी तरह जिले के सभी थानों पर भी संबंधित अधिकारियों व थाना प्रभारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर निस्तारण कराने का प्रयास किया। संपूर्ण थाना समाधान दिवस में कुल 86 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व के 55, पुलिस से संबंधित 31 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें अधिकारियों ने प्रयास करके राजस्व के चार व पुलिस के आठ प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण करवा दिया। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.