32 मंजिला इमारत मलबे में बदली, रेत के टीले की तरह ढहा सुपरटेक ट्विन टावर्स, आस-पास के घरों में खरोंच तक नहीं आई
नोएडा के 32 मंजिला ट्विन टावर्स को ढहा दिया गया है। 28 अगस्त 2022 को घड़ी में दोपहर के 2.30 बजते ही ब्लैक बॉक्स का बटन दबा दिया गया। अगले 12 सेकेंड में 32 मंजिले इमारत में कई धमाके हुए और नोएडा में तनकर खड़ा सुपरटेक ट्विन टावर्स जमींदोज हो गया। ये पढ़ने में भले रोमांचक लग रहा हो, लेकिन यह सबकुछ रहा बहुत ही मुश्किल, क्योंकि…
- ट्विन टावर्स से महज 9 मीटर दूरी पर हाउसिंग सोसाइटी है, जिसमें 660 परिवार रहते हैं।
- ट्विन टावर्स से महज 19 मीटर दूरी पर जमीन के नीचे गैस पाइपलाइन जाती है।
- भारत में इससे पहले इम्प्लोसिव टेक्नीक से इतना बड़ा डिमोलिशन कभी नहीं हुआ था।
- धूल का गुबार, जिसके कण करीब 4 किमी. तक फैला
- करीब 60 हजार टन कंक्रीट और लोहे का मलबा फैला
- एक सबक कि कानून से ऊपर कुछ भी नहीं है
-
ट्विन टावर का आज आखिरी दिन: 5 हजार लोगों को हटाया
दोपहर 2:30 बजे नोएडा में बने ट्विन टावर गिरा दिए गए। 100 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले दोनों टावर गिरने में सिर्फ 12 सेकेंड का वक्त लगा। सुबह 7 बजे आसपास की सोसाइटी में रहने वाले करीब 5 हजार लोगों को एक्सप्लोजन जोन से हटा दिया गया था।