फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों के यहां पुलिस और आबकारी की सयुंक्त टीम ने रविवार को छापामारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने चार अवैध शराब भट्ठियों का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की। टीम ने 15 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद थानाध्यक्ष शैतान सिंह, आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा मजरे नोनारा में दबिश दी। गांव में भारी पुलिस बल देखकर शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने गांव के भुल्लन, जितेंद्र, वीरेंद्र, नरेश, नीलू, सचिन, शीलू, संजय, रवि, लल्लू, अमरू, महेश, महेंद्र, दिलीप, पिंटू के यहां छापामारी की। छापेमारी के दौरान आरोपियों के घरों से 4 अवैध शराब भट्ठियां और 6 बड़े प्लास्टिक के गैलनों व 10 छोटे ड्रामों में 1100 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने बरामद 50 कुंतल लहन को मौके पर नष्ट किया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में जहानाबाद थाने के उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह, शिवनाथ सिंह, कांस्टेबल बृजेश यादव, अजय रघुवंशी, बैजनाथ यादव, बब्लू यादव, सचिन चौधरी, अंकित शर्मा, सर्वेश कुमार, वेद प्रकाश, रमेश यादव, महिला कांस्टेबल नीतू यादव, संजू, शानू शर्मा के अलावा प्रधान आबकारी सिपाही संजय प्रकाश, सूर्यभान व अजादार हुसैन शामिल रहे।