फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदरियापुर मजरे केवई गांव के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर छज्जा गिरवाए जाने के मामले में लेखपाल पर बीस हजार रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसडीएम से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। अपर जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में चंद्रपाल पुत्र स्व. जगन्नाथ ने बताया कि उसके मकान का निर्माण चार मार्च 2022 को शुरू हुआ था। जिसमें मकान के पश्चिम में खड़ंजा की ओर सवा दो फिट चौड़ा छज्जा निकाल रहा था। तभी अमृतलाल व श्रीचंद्र ने लेखपाल विवेक तिवारी के साथ मिलकर उसके छज्जे का विरोध दर्ज कराया। उसी सीध में आने वाले राम विशाल पुत्र जेठू का भी मकान है जिसमें छज्जा पड़ा है। लेखपाल विवेक तिवारी ने उसका छज्जा नहीं पड़ने दिया और शिकायतकर्ताओं के मध्य समझौता करा दिया कि यह लोग भी अपने मकान का छज्जा तोड़कर हटा लेंगे लेकिन आज भी उक्त लोगों के छज्जे नहीं हटाए गए हैं। जब लेखपाल से छज्जा हटवाए जाने की बात कही तो लेखपाल का कहना रहा कि सुलहनामा के समय पांच हजार रूपए दिए थे अब बीस हजार रूपये दो तभी इनके छज्जे तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पीड़ित ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर दोषी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मौके पर सुनीता, रन्नू, संतरानी, कमला देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, लीलावती, सुनीता भी मौजूद रहीं।