ट्रेन ने उड़ाए बाइक के परखच्चे, युवक को यूं छूकर निकली मौत

 

 

इटावा, रेलवे क्रॉसिंग पर तमाम तरह के इंतजामों के बाद भी हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर बार गलती प्रशासन या फिर रेलवे की नहीं होती. कभी-कभी लोगों की गलती की वजह से भी हादसे होते हैं, जिसमें कई बार लोग जान गंवा देते हैं, तो कई बार उनकी लापरवाही के चलते वे जाने-अनजाने ही अपना ही नुकसान कर लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो उत्तर प्रदेश के इटावा से सामने आया है, जिसमें तेज रफ़्तार से आ रही झारखंड स्वर्ण ट्रेन (Jharkhand Swarna Jayanti Express) की चपेट में आने से एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन गुजर रही है और दूसरी तेज रफ्तार में आ रही है. इसके बावजूद कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वहां से निकलते नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक पल की भी देरी इस शख्स को मौत के घाट उतार सकती थी. गनीमत रही की वक्त रहते यह शख्स बाइक छोड़कर वहां से निकल गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन शख्स की इस लापरवाही के चलते

वहीं हादसे की खबर लगते ही आरपीएफ और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक के टुकड़ों को बाहर निकालकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया था. बताया जा रहा है कि, फाटक बंद होने के बावजूद क्रॉसिंग करने वाले बाइक सवार को नोटिस जारी किये जा चुके है. जल्द ही गिरफ्तारी की जा सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.