फतेहपुर।कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अधिवक्ता मो. आसिफ एडवोकेट के साथ मंगलवार को एक पीड़िता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसके अनपढ़ ससुर को झांसे में लेकर एक व्यक्ति ने जालसाजी व धोखाधड़ी करके बेशकीमती मकान के 1/2 भाग का बैनामा करा लिया। जिसकी कोई राशि उन्हें आज तक नहीं दी गई। पीड़िता ने जांच कराकर दोषीजनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में शहर के कजियाना मुहल्ला चूड़ी वाली गली निवासी शहनाज बेगम पत्नी मो. आरिफ ने बताया कि मकान में दस दुकानें बनी हुई हैं। जिसमें किराएदार हैं। जिनमें से कुछ किराएदारों ने न्यायालय में वाद दायर कर रखा है। उसके ससुर रईस अहमद के पास छोटी लाला बाजार निवासी मो. इकरार पुत्र इकबाल का आना-जाना था। उसके ससुर अनपढ़ हैं व उर्दू में हस्ताक्षर कर लेते हैं। इसका फायदा उठाकर मो. इकरार ने जालसाजी व धोखाधड़ी करके ससुर को झांसे में ले लिया और तहसील ले जाकर मकान के 1/2 भाग का बैनामा कर लिया। बैनामें में दर्शायी गई आठ लाख रूपए की चेक का कोई पैसा भी आज तक नहीं दिया। इसकी जानकारी जब उसे हुई तो उसने मो. इकरार पर दबाव बनाया तो एक नोटिस शपथ पत्र तैयार करके ससुर रईस अहमद, पति मो. आरिफ का हस्ताक्षर करा लिया और बताया कि अब दुकान बनवाने की कार्रवाई चालू करेंगे। गहनता से जब उसने जानकारी की तो पूरी साजिश का पता चला। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराकर उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।