नथ्थन पीर शाह बाबा की मजार पर हुआ जलसा

हथगाम/फतेहपुर। विकासखंड की ग्राम पंचायत शाहपुर के मजरे इदरीसपुर उर्फ नाथूपुर स्थित हजरत सय्यद नथ्थन पीर शाह रहमतुल्ला अलेह की मजार पर जलसे का आयोजन हुआ। जिसमें मौलाना ने तकरीर के साथ-साथ शायरों ने नातिया कलाम पेश किए।तकरीर के दौरान मौलाना ने मुल्क में अमन चैन,भाईचारा और देश की तरक्की की दुआएं पेश कीं।
जलसे में नातिया कलाम पेश होने के बाद हाफिज,कारी आलिम मौलाना मोहम्मद आजम नाथूपुरी ने शहीदाने कर्बला के वाकयात बयान किए और बुराई पर अच्छाई की जीत का पैगाम दिया।मौलाना ने कर्बला के शहीदों का जिक्र करते हुए फरमाया कि यजीद जैसे बुरे लोगों का आज भी कोई नाम लेवा नहीं है और कोई भी फर्द अपने बच्चों के नाम यजीद के नाम पर नहीं रखता है।हुसैन आज भी जिंदा है और ताकयामत जिंदा रहेंगे क्योंकि उन्होंने अन्याय के खिलाफ जंग की थी और अपने पूरे खानदान की शहादत पेश की।इस्लाम को जिंदा कर दिया।कत्ले हुसैन अस्ल में मर्ग-ए-यजीद है,इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद। मौलाना मोहम्मद आज़म ने मुल्क में अमन चैन,भाईचारा की दुआ की और लोगों से गुजारिश किया कि सब लोग मिलकर इस मुल्क को खूबसूरत बनाएं।इस मौके पर हजरत हाफिज मोहम्मद इकरार,सदारत मोहम्मद इदरीस नाथपुरी,मोहम्मद खुशनूर रहमानी,मोहम्मद सफी,अख्तर रजा उर्फ शानू बाबा,मोहम्मद सिद्दीक,सदरूद्दीन,इमामुद्दीन, डॉक्टर अकबर,असगर अली, मोहम्मद गौस,मुनफाक हुसैन,नियाज़ अहमद आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.