अपहरण आरोप में घिरे मंत्री कार्तिक कुमार पर एक्शन:नीतीश सरकार ने विभाग बदला, अब कानून की जगह गन्ना उद्योग संभालेंगे

शपथ ग्रहण के दूसरे दिन ही अपहरण केस को लेकर वारंट विवाद में घिरे बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार का विभाग बदल दिया गया है। उन्हें अब गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। शमीम अहमद अब बिहार के नए कानून मंत्री होंगे। बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद से ही कानून मंत्री को लेकर सवाल उठ रहे थे दरअसल, जिस दिन उन्हें एक अपहरण केस में कोर्ट में सरेंडर करना था, उसी दिन उन्होंने राजभवन पहुंच कर मंत्री पद की शपथ ले ली। इतना ही नहीं, कार्तिक कोर्ट की नजर में 8 साल से फरार थे।अनंत सिंह के करीबी और RJD कोटे से मंत्री बने कार्तिक ने विवाद पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था, ‘मैंने हलफनामे में सब कुछ दिया है।’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्तिक पर आरोपों की जानकारी होने से इनकार किया था।वहीं, मंत्री के वकील मधुसूदन शर्मा ने कहा था कि 19 सितंबर 2018 पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दी है। पुलिस ने सभी जांच के बाद कहा कि इस मामले में कार्तिक कुमार की इसमें संलिप्तता नहीं है। चार साल बाद कोर्ट ने ये क्यों निकाला, उसको लेकर आवेदन दिया गया है। हम लोगों ने अग्रिम जमानत का आवेदन दिया, जिसमें 1 सितंबर तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.