संस्थाआंे ने बैठक कर बाल सुरक्षा पर की चर्चा – विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य कर रही वर्ल्ड विजन इंडिया
फतेहपुर। वर्ल्ड विजन इंडिया के क्षेत्रीय विकास कार्यालय में बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई,नेहरू युवा संगठन टीसी, अधिवक्ता, धर्मगुरु व मीडिया बंधुओं की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। जिसमें बाल सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में संस्थाओं की उपलब्धता, सशक्त कानून नेटवर्किंग में समन्वय का अभाव, बाल संरक्षण समितियों का सक्रिय न होना,जागरूकता का अभाव, राजनीतिक दबाव, संसाधनों की कमी, सशक्त कानून,वैचारिक लोगों की उपलब्धता सहित बाल अधिकार से जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि एक बड़ी बैठक बुलाकर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। वर्ल्ड विजन इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक एसडी राव ने बताया कि जिला स्तर पर गांव में बाल सुरक्षा को लेकर एक समिति का मजबूत गठन किया जाए। जिससे किसी भी बच्चे का शोषण न हो और बाल विवाह, बाल मजदूर, लिंगभेद न हो। इसके लिए लगातार वर्ल्ड विजन इंडिया क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम लगातार विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य कर रही है। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार साहू, अपर्णा पांडेय, कल्पना मिश्रा, अजय कुमार, धीरेंद्र अवस्थी, रामकृष्ण पांडेय, बीपी पांडेय, तरन्नुम,प्रेम शंकर मिश्र,अजय सिंह चौहान, शशी अवस्थी, अनिता कुमारी, रितु पांडेय, आशीष कुमार गौड़, विजयकांत तिवारी, विवेक श्रीवास्तव, जतिन दिवेदी,सैमुअल जितेंद्र श्रिल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।