रोस्टर बनाकर कृषक चौपाल व गोष्ठी कराएं विभाग: डीएम – डीएलआईसी की बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
फतेहपुर।उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत माइक्रोइरीगेशन योजना के उपघटक पर ड्रॉप मोर क्रॉप अन्तर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति डीएलआईसी की बैठक जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। डीएम ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत गत वर्ष के कार्यक्रमो की समीक्षा करते हुए वर्तमान वर्ष हेतु प्राप्त कार्यक्रमों का अनुमोदन कमेटी ने प्रदान किया। लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया, जिला स्तरीय टास्क फोर्स के गठन पर चर्चा की। वित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्ययोजना की स्वीकृति तथा कार्यक्रम/सामग्री के सत्यापन हेतु समिति गठित स्वीकृत पर चर्चा उपरान्त अनुमोदन प्रदान किया। योजनाओं के विस्तृत प्रचार-प्रसार हेतु रोस्टर बनाकर ग्राम पंचायत स्तर पर कृषक चौपाल, गोष्ठी कराये जाने का सुझाव दिया और निर्देशित किया कि प्रगतिशील कृषको के प्रक्षेत्रों पर भ्रमण कराते हुए लाभान्वित करें। उप कृषि निदेशक ने सुझाव दिया कि स्प्रिंकलर की उपयोगिता दलहन, तिलहन जैसी फसलों में बहुत ही लाभकारी है। इस सिंचाई पद्धति से कृषकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करायें तथा औद्यानिक फसलों में ड्रिप का प्रयोग अधिक से अधिक करायें। बैठक में प्रगतिशील कृषक राहुल दुबे ने मिनी स्प्रिंकलर द्वारा आलू एवं मूॅग की फसल करने से होने वाले लाभ एवं अपने अनुभवों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत प्रशिक्षणों एवं अन्य कृषक गोष्ठियों में इनके अनुभवों को अन्य कृषकों में जानकारी देने हेतु आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र,उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी,वन क्षेत्राधिकारी, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैक, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रगतिशील कृषक राहुल दुबे, शैलेन्द्र सिंह, रमेश सिंह उपस्थित रहें।