ब्यापार मंडल का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न मतों की गिनती में देवेंद्र प्रताप उर्फ दीपक कुमार सिंह विजई घोषित



न्यूज़ वाणी

ब्यापार मंडल का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न मतों की गिनती में देवेंद्र प्रताप उर्फ दीपक कुमार सिंह विजई घोषित

 ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावती (कैमूर)जिला के स्थानीय प्रखंड दुर्गावती में शनिवार को व्यापार मंडल का चुनाव दुर्गावती के प्रखंड मुख्यालय में शान्ति पूर्वक संपन्न हुआ ।सप्ताह भरसे रस्सा कस्सी का खेल शाम 6:00 बजे मतगणना के बाद संपन्न हो गया। शनिवार को व्यापार मंडल का चुनाव सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक चलता रहा। 4:30 बजे के बाद मतों की गणना चालू हुई जिसमें देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ दीपक सिंह अध्यक्ष पद के लिए विजई घोषित किए गए ।मिले मत के अनुसार देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ दीपक सिंह को 115 मत और उनके प्रतिद्वंदी गोपाल सिंह को 52 मत प्राप्त हुए। वही साथ ही प्सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में 3 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें राजेश कुमार सिंह उर्फ अरविंद कुमार सिंह को 101 मत और प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार सिंह उर्फ भंटू सिंह को 52 मत प्राप्त हुए जिसमें तीसरे नामांकन दाखिल के व्यक्तियों में विनोद कुमार तीसरे स्थान पर रहे । इस तरह सदस्य पद के लिए राजेश कुमार सिंह उर्फ अरविंद कुमार सिंह को सदस्य पद के लिए विजई घोषित किया गया ।बता दें कि दुर्गावती प्रखंड में कुल मतों की संख्या जिसमें दो महिला मतदाता भी शामिल थी ।जिससे कुल मिलाकर मतों की संख्या 245 थी । शाम 4:30 बजे तक कुल मतदाता की संख्या 167 मत पोल हुए । तत्पश्चात निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने 6:00 बजे मतगणना के बाद जीत की घोषणा की तत्पश्चात नियुक्ति पत्र देकर जीते हुए उम्मीदवारों को देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रखंड के प्रमुख सुशील गुप्ता के द्वारा जीते हुए प्रत्याशियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। चुनाव में पुलिस बल के जवान सुबह से ही शाम तक शांति व्यवस्था कायम करने में जी जान से जुटे रहे ताकि कहीं से कोई अप्रिय घटना ना हो ।थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह एसआई निरंजन कुमार तथा दरोगा प्रभास कुमार अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।वही सभी पंचायतों के गणमान्य प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्तियों का अपने अपने उम्मीदवारों के प्रति जिताने के लिए से सुबह से लेकर शाम तक जमे रहे जैसे ही दीपक कुमार सिंह को विजई घोषित किया गया लोगों ने फूल और मालाओं से उनका स्वागत किया जिसमे करारी के पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी अरस्तु खान पूर्व उपमुखिया तौफीक खान पूर्व बीडीसी सदस्य निहाल खान वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि वसीम खान अयूब खान परवेज खान मोहम्मद नसीम खान सभी सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.