जरूरतमंदों को यूथ आइकान ने वितरित की राशन सामग्री

फतेहपुर।समाजसेवा के क्षेत्र में नाम कमान वाले यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा करते रहते हैं। रविवार को भी उन्होने अति जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया। इस कार्य की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
सुबह प्रातः दस बजे डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचे। जहां गढ़ीवा,कांशीराम कालोनी गड़रियनपुरवा,कांशीराम कालोनी (महर्षि विद्या मंदिर के पीछे), जोशियाना,चौक,देवीगंज, बीबीपुर, कलक्टरगंज,वर्मा चौराहा के चिन्हित अतिजरूरतमंद नेत्रहीन, दिव्यांग,निराश्रित 54 वृद्धजनों को राशन सामग्रीआटा, चावल,दाल,रस्क,तेल,नमक,मिर्च,धनिया,हल्दी इत्यादि का वितरण किया।उन्होने कहा कि जरूरतमंदों की समय-समय पर मदद करनी चाहिए। क्योंकि समाजसेवा से दिल को सुकून मिलता है। उन्होने सभी संस्थाओं व समाजसेवियों का आहवान किया कि जरूरतमंदों की मदद को आगे आएं। इस अवसर पर बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष आचार्य विमलाकान्त त्रिपाठी, कायस्थ मंच ट्रस्ट के जिला महामंत्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव राधानगर,आकाश श्रीवास्तव के अलावा प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण, समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव, जीतू जोशी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.