भिटौरा पंप कैनाल की जली मोटर न बदले जाने से कांग्रेसी नाराज – डीएम को ज्ञापन सौंपकर पम्प मैनाल को सुचारू रूप से चलवाए जाने की मांग
फतेहपुर। सरकारी कृषि सिंचाई हेतु मिनी भिटौरा पम्प कैनाल की दोनों मोटर जलने के बाद अब तक न बदले जाने से क्षेत्रीय कांग्रेसी नेताओं में नाराजगी व्याप्त है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव वीरेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें पम्प कैनाल का सुचारू संचालन कराए जाने की मांग की।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि किसानों की सिंचाई हेतु मिनी भिटौरा पम्प कैनाल लगा हुआ है। जिसमें एक मोटर 50 एचपी लगी हुई है। जो एक दिसंबर 2019 को जल गई थी। दूसरी मोटर 75 एचपी की लगी है जो 24 अगस्त 2022 को जल चुकी है। जिससे धान के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। इस विषय को लेकर अधिशाषी अभियंता को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया। जब उपरोक्त के संबंध में सहायक अभियंता द्वितीय नलकूप खंड से संपर्क किया गया तो बताया कि केंद्रीय भंडार में नई मोटर उपलब्ध नहीं है। उपरोक्त पम्प कैनाल अब से लगभग 55 वर्ष पूर्व किसानों के सिंचाई के लिए बनाया गया था। जिससे पम्प कैनाल की बहुत ही जर्जर स्थिति है और आए दिन तकनीकी खराबी होने के कारण बंद रहता है और पम्प कैनाल की जली मोटरों को लगाए जाने व तत्काल बनाए जाने के संबंध में उच्चाधिकारियों द्वारा किसी तरह की कोई रूचि नहीं ली जा रही है जिससे किसानों की धान की फसल बर्बाद हो रही है। डीएम से मांग किया कि पम्प कैनाल की जली मोटरों को तत्काल बदले जाने व पमप कैनाल की दयनीय स्थिति को देखते हुए पम्प कैनाल को सुचारू रूप से चलाए जाने का स्टीमेट बनवाकर स्वीकृति करके मरम्मत कराए जाने के लिए निर्देशित किया जाए। इस मौके पर दयाशंकर पाल, दिलीप सिंह, शिशुपाल सिंह, जगजीत पाल, राम बहादुर, राज बहादुर पाल, महेश, रामनरेश, रामसजीवन सिंह, पप्पू पाल, बलजीत, धर्मपाल, रामदास भी मौजूद रहे।