उत्तर-प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ (भाषा विभाग) उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित 20 दिवसीय निःशुल्क संस्कृतभाषा शिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ

न्यूज़ वाणी संवाददाता अवधेश कुमार दुबे तहसील

हथगाव थाना क्षेत्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर 2022-2023 सत्र की चौथी कार्यशाला का अनावरण मुख्यातिथि प्रमोद द्विवेदी जोनल अधिकारी शिक्षा विभाग छिवलहा हथगाम ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्कृत महत्ता को बताया साथ ही अतिथि कमलेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मण्डल छिवलहा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुए प्रत्येक मनुष्य के जीवन में शिक्षक का क्या महत्व है इस विषय पर प्रकाश डाला। प्रतिदिन प्रातः03 बजे व 7 बजे संस्कृत कक्षाओं में नियमित प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के प्रशिक्षक गणेश दत्त द्विवेदी व ओम दत्त द्विवेदी ने भी संस्कृत भाषा की उपयोगिता बताते हुए संस्कृत भाषा का शुद्ध उच्चारण कर लाभान्वित कैसे हो आदि विषय पर चर्चा कर अपने जीवन को सर्वांगीण विकास के सोपान द्वारा उच्च पद प्राप्त कर सकते हैं साथ ही साथ उद्घाटन सत्र की द्वितीय स्तरीयकक्षा में संस्कृत में वर्णमाला परिचय माहेश्वर सूत्र उच्चारण स्थान आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया। उक्त कार्यशाला में सम्पूर्ण आर्यावर्त से संस्कृत भाषा का रसस्वादन करने के लिए मीना अञ्जलि मिश्र हृषिकेश झा रामकुमार शर्मा शिशिर मिश्र आदि प्रतिभागियों ने इस अवसर पर अपने- अपने विचार प्रकट किए ।साथ ही उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के पदाधिकारी गण सुधीष्ठ कुमार मिश्र ( प्रशिक्षण प्रमुख), प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मैठानी, नागेश दुबे, दिव्य रंजनआदि द्वारा निरीक्षण कार्य ऑनलाइन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.