बीओबी के 47 लोन धारकों को मिली नोटिस – बकायदारों ने लोन का पैसा जमा नहीं किया तो संपत्ति होगी कुर्क

फतेहपुर। हसवा कस्बा स्थित बैक आफ बडौदा से आधा सैकडा किसानों और दुकानदारों ने लोन लिया और पैसा जमा करना भूल गए। जिससे बैंक के अधिकारी घर-घर चक्कर लगा रहे हैं। पैसा जमा न होने से बैंक कंगाल होने की कगार पर पहुंच रही है। समस्या को देखते हुए बीओबी शाखा प्रबंधक ने बकायदारों के खिलाफ घर-घर नोटिस भेजने का काम किया। चेतावनी दी गई कि यदि लोन का पैसा जमा नहीं किया तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।
किसान क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम का लाभ लेने के बाद अब बैंक को ठेंगा दिखाने वाले किसान एकबाल सिंह पुत्र चंदपाल निवासी हसवा ने 415221, इंदपाल पुत्र सुंदर निवासी बीरापुर ने 317000 रूपए, रामरत ढहन पुत्र बेनी माधव निवासी हसवा ने 288953 रूपए, दूर्र विजय सिंह पुत्र हरिपाल सिंह निवासी सेमरी ने 275000 रूपए, राकेश कुमार सिंह पुत्र रामाधीन निवासी मिचकी ने 232000 रूपए, फूलसिंह पुत्र रामाधीन निवासी मिचकी ने 213460 रूपए, रामखेलावन पुत्र भूपसिंह निवासी हसवा ने 143412, राजेन्द्र सिंह पुत्र राजाराम सिंह निवासी रहिमापुर मिचकी ने 438187 रूपए, गंगाराम पुत्र रहिमाल निवासी फैजुल्लापुर ने 42957 रूपए समेत आधा सैकड़ा लोगों ने लोन लिया और अब बैंक का पैसा वापस नहीं कर रहे हैं। जिसके लिए बैंक अधिकारियों ने बार-बार उनके आवास जाकर लोन जमा करने की हिदायत भी दी। इसके बावजूद बकायदारों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। शाखा प्रबंधक सत्य नारायण कुमार ने बतायाकि असोथर कस्बे की नीलम सिंह पुत्री धर्मेन्द्र सिंह का बकाया पैसा 1411696, विपिन कुमार गुप्ता पुत्र चंद्र मोहन गुप्ता पनी मोहल्ला मस्जिद के पीछे 527750, सुरेन्द्र कुमार पुत्र बिंदादीन 199897 आदि बकायदारों में एक करोड़ चौदह लाख छियालीस हजार आठ सौ बाईस रूपये बैंक में जमा न होने के कारण बकायादारों केखिलाफ घर-घर नोटिस जारी किया गया है। अगर समय के अनुसार बैंक में पैसा नहीं जमा किया तो उनकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.