विद्युत न मिलने पर एसई कार्यालय पहुंचे किसान – अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर डबल गु्रप में बिजली दिए जाने की मांग

फतेहपुर। सथरियांव पावर हाउस से विभिन्न गांवों में इन दिनों कम विद्युत सप्लाई होने पर किसान गुरूवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे। जहां एसई से मुलाकात करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर डबल ग्रुप में बिजली दिए जाने की मांग की। किसानों की मांग पर एसई ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बब्लू कालिया की अगुवाई में कई गांव के किसान अधीक्षण अभियंता कार्यालय आए। जहां एसई को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि सथरियांव पावर हाउस से कांधी, कोराई, सहिली फीडरों में ओवर लोड होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है। बताया कि किसानों को प्रतिदिन 24 घंटे में महज एक-एक घंटे करके तीन या चार बार बिजली सप्लाई की जा रही है। जिससे किसानों की धान की फसल खराब हो रही है। ज्ञापन में यह भी बताया कि इस समय धान की गलेध हो रही है और अगर सही समय से सिंचाई न हुई तो फसल नष्ट हो जाएगी। किसानों का कहना रहा कि उनकी कमर पहले से ही टूटी हुई है अब जो कुछ भी बचा है वह लड़खड़ाई विद्युत व्यवस्था के चलते चौपट हो रहा है। किसानों ने एसई ने मांग किया कि 33 केवी को डबल ग्रुप में डालकर मात्र 15 दिनों के लिए विद्युत सप्लाई कर दी जाए। जिससे उनकी फसल चौपट होने से बच जाए। किसानों की मांग पर एसई ने आश्वासन दिया। इस मौके पर किसान नेता मनीष पटेल, विकास कुमार, मुकेश पटेल, अंकित पटेल, राजेश सिंह, दीपक पटेल, रोहित पटेल, अजय कुमार, संदीप पटेल, अजीत पटेल, सौरभ पटेल, रज्जू तिवारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.