मांगे पूरी न होने पर आउटसोर्स कर्मियों का धरना शुरू

फतेहपुर। विद्युत वितरण खंड के अधीक्षण अभियंता को अवगत कराए जाने के बावजूद मांगे पूरी न होने पर गुरूवार को उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले आउटसोर्स कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करके मांगों को पूरा किए जाने की आवाज बुलंद की।
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक माधुरे की अगुवाई में आउटसोर्स कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे। जहां मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत को 31 अगस्त को अवगत करा दिया गया था। जिसमें बताया गया था कि सात सितंबर तक यदि समस्याओं का समाधान न हुआ तो गुरूवार से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। अब तक मांगे पूरी नहीं की गई जिसके चलते आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को समय से वेतन व सुरक्षा उपकरण दिए जाएं। यदि ऐसा नहीं होता तो यह धरना जारी रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप, दिलीप अग्निहोत्री, विनीत तिवारी, अशोक कुमार, अनिल कुमार, बहादुर मौर्य, राकेश सोनकर भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.