रामपाल मौर्य महाविद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं – डीएलएड छात्रों ने किया प्रतिभाग कर दिखाया जौहर
फतेहपुर। विश्व साक्षरता दिवस पर खागा तहसील क्षेत्र के रामपाल मौर्य महाविद्यालय सुल्तानपुर घोष में भाषण, संगीत, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वर्ग के विजेता छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
बताते चलें कि रामपाल मौर्य महाविद्यालयमें अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें डीएलएड के सभी छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता समापन के बाद मुल्यांकन करते हुए शिक्षकों ने भाषण प्रतियोगिता में आशीष मौर्य को प्रथम, अर्चना अग्रहरि को द्वितीय एवं अनुज दत्त द्विवेदी को तृतीय स्थान घोषित किया। इसी क्रम में संगीत प्रतियोगिता में प्रभा सिंह को प्रथम, फौजिया बानो को द्वितीय एवं सौम्या मौर्या को तृतीय स्थान घोषित किया गया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में अर्चना अग्रहरि को प्रथम, शिवानी जायसवाल को द्वितीय एवं रामचंद्र को तृतीय स्थान मिला साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता में अनुज दत्त द्विवेदी को प्रथम, नीलम देवी को द्वितीय एवं राहुल मौर्य को तृतीय स्थान घोषित किया गया। सभी घोषित विजेताओं को विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. ऊषा श्रीवास्तव, धर्मराज मौर्य, आदित्य मौर्य, अफसर खान, गौरी शंकर पटेल, निकिता अवस्थी, दिव्या मिश्रा, विकास मौर्य, अमित मौर्य, प्रदीप विश्वकर्मा, राजेन्द्र मौर्य एवं सोनी सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।