अवधेश कुमार दुबे
*दबंगों ने पति की पिटाई कर छीना मोबाइल तथा पत्नी को किया अगवा,शिकायत करने गए पति को पुलिस ने थाने पर बैठाया,देर शाम छोड़ा*
*थाने में देर रात तक चली पंचायत,फिर भी पुलिस ने नहीं दर्ज की प्राथमिकी*
*पत्नी को अगवा करने वाले दबंग व्यक्ति दिनभर थाने में घूमते रहे,पुलिस ने दिया अभयदान, हाईकोर्ट के आदेश का भी पुलिस को नही है खौफ
फतेहपुर जनपद के थरियांव पुलिस इन दिनों अपने कारनामों के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही है।बेखौफ वर्दीधारियों को हाईकोर्ट के आदेश का भी खौफ नहीं रहा है।आपको बताते चलें कि मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां लगभग एक माह पहले एक युवती अपने प्रेमी के साथ भागकर कोर्ट के समक्ष शादी कर लिया था।जिसमें बाद में हाईकोर्ट ने प्रेमी युगल को अरेस्ट न किए जाने का आदेश देते हुए जनपद न्यायलय में युवती के बयान कराए जाने का आदेश पारित किया था।दो दिन पहले प्रेमी युगल(पति पत्नी)थाना क्षेत्र में अपनी मौसी के यहां रुके हुए थे कि प्रेमी के गांव शिवपुर मजरे रामपुर थरियांव के दबंग व्यक्ति ने अपने तीन साथियों के साथ अपनी निजी गाड़ी से औरेई गांव गए और पति की पिटाई कर मोबाइल फोन छीन लिया फिर पत्नी को जबरदस्ती अगवा कर अपनी गाड़ी में बैठाकर असोथर में छोड़ दिया।पत्नी बार बार चिल्लाती रही हाथ जोड़ती रही लेकिन दबंगों ने एक न सुनी।उसके बाद पति ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दी।लेकिन पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही थाने में बैठा लिया और उसे अपनी पत्नी से बयान बदलवाने का दबाव बनाती रही।पीड़ित ने मीडिया से मुखातिब होते हुए आप बीती बताई।पीड़ित ने बताया कि पत्नी को अगवा करने वाले खुलेआम थाने में घूम रहे हैं।पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा पंजीकृत नही किया गया है और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।बताया कि पत्नी के गांव का ग्राम प्रधानपति भी पत्नी पर जबरदस्ती दबाव बना रहा है।पुलिस ने प्रधानपति की निशानदेही पर अगवा पत्नी को असोथर से बरामद कर लिया है।बुधवार को प्रेमिका का बयान बदलवाने के लिए थाने में देर रात तक पंचायत चलती रही।लेकिन निष्कर्ष निष्फल रहा।प्रेमिका ने साफ कर दिया कि वह अपने प्रेमी(पति)के साथ ही रहेगी।प्रेमी ने अगवा की शिकायत करते समय ही पुलिस को बता दिया था उसने प्रेमिका से कोर्ट के समक्ष शादी कर ली है और गिरफ्तार न किए जाने का आदेश थाने में दिया जा चुका है।फिर भी पुलिस ने जबरदस्ती बैठाकर प्रताड़ित कर मानसिक उत्पीड़न किया है और प्रेमिका पर बयान बदलवाने का आरोप पुलिस पर लगाया है।