मंदिर के सहन की भूमि पर शौचालय बना रहा दबंग – मना करने पर हरिजन एक्ट में फंसाने की दे रहा धमकी – श्रद्धालुओं ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की उठाई मांग
खागा/फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेसाही बुजुर्ग में करीब दो सौ वर्ष पुराने शिव मंदिर के अगल-बगल पड़ी सहन की भूमि पर एक दबंग अपने पुत्रों के साथ मिलकर शौचालय बनाकर दरवाजा लगा रहा है। जब श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया तो दबंग हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ितों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर दबंग के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही राकेश कुमार पुत्र रामबरन के बुजुर्गों ने शिव मंदिर बनवाया था। जिसमें सभी लोग पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर के दक्षिण व पूरब में लगभग 15-20 फिट भूमि सहन के रूप में पड़ी है। जिसमें नवरात्रि में दुर्गा पूजा भी होती है। मंदिर ग्राम समाज की भूमि पर बना है। गांव के ही दबंग बरमदीन व उसके पुत्र मुकेष, सुरेश, रमेश, मनोज, रोहन अपने अन्य गुंडा माफियाओं के साथ मिलकर मंदिर के सहन की भूमि पर अवैध कब्जा करके शौचालय बनाकर दरवाजा लगा रहे हैं। जब इसका श्रद्धालुओं ने विरोध किया तो गाली-गलौज पर अमादा हो गए। इतना ही नहीं हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमें में फंसाए जाने की धमकी भी दे रहे हैं। श्रद्धालुओं ने एसडीएम से मांग किया कि तत्काल हल्का लेखपाल व कानूनगो सहित पुलिस को मौके पर भेजकर अवैध निर्माण कार्य रूकवाया जाए। साथ ही कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। शिकायती पत्र देने वालों प्रधान प्रीती सिंह, में गिरधारी लाल, चंदन सिंह, सूर्यपाल सिंह, राकेश कुमार, प्रमोद, राहुल सिंह शामिल रहे।