फतेहपुर। दो माह के बच्चे सहित दो अन्य महिलाओं को रक्त की आवश्यक्ता पड़ने पर सर्व फार ह्यूमैनिटी की टीम के मेंबरों ने रक्तदान करके जीवन बचाने का काम किया। उनके इस प्रयास की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बताते चलें कि शहर के देवीगंज सैदाबाद निवासी मंगल का पुत्र अश्विन शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। बच्चे को रक्त की कमी है। जिस कारण डॉक्टर ने बच्चे को 100 एमएल ए पॉजिटिव रक्त की अवश्यकता बताई। जिसकी जानकारी मरीज के पिता ने टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी को दी। जानकारी होते ही केस की जांच कर केस की जानकारी ग्रुप में साझा की। ग्रुप में संदेश देखते ही सावन गुप्ता ने कहा अपने मित्र लोधीगंज स्पोर्ट्स स्टेडियम निवासी शाहिद को काल करके रक्तदान करने की बात कही। सावन गुप्ता अपने मित्र को लेकर श्याम नर्सिंग होम के रक्तकोष पहुचे वही शाहिद ने बच्चे अश्विन के लिए रक्तदान किया। वहीं दूसरे केस में मरीज पूनम देवी पत्नी कुंदन निवासी बैरागीपुरवा खागा भी शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है। मरीज पूनम के लिए श्याम नर्सिंग होम के रक्तकोष में आवास-विकास कालोनी निवासी विक्की ओबराय के लिए अपना ओ पॉजिटिव रक्त का रक्तदान किया। जिला अस्पताल में भर्ती संगीता देवी पत्नी बछराज निवासी ग्राम दौलतपुर पोस्ट रेवाड़ी है। मरीज को रक्त की कमी कारण जिला अस्पताल में भर्ती है। मरीज संगीता के लिए अश्विन के पिता मंगल ने जिला अस्पताल रक्तकोष में रक्तदान किया। इस मौके में गुरमीत सिंह,सावन गुप्ता,बबलू, श्याम ब्लड बैंक से प्रवीण प्रसून,कुलदीप,चंद्रबाला,कंचन व मरीज के तीमारदार रितेश,कुंदन व मंगल उपस्थित रहे।