समुद्र में डूबते लोगों को बचाएगा ‘रोबोट’, जल्द समुद्री किनारों पर होगी तैनाती

 

क्या आपने कभी सोचा है कि कोई पानी में डूब रहा हो और गोताखोर की जगह रोबोट आकर उसे बचा ले? सोचने में यह कल्पना ही लगेगी, लेकिन ऐसा होने वाला है। दरअसल, आंध्र प्रदेश के समुद्रीतटों पर ऐसे ही रोबोटों को तैनात करने की तैयारी चल रही है, जो डूबते लोगों को बचा सकें।

ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम के आयुक्त जी लक्ष्मीशा ने बताया, हम जल्द ही यहां के सभी बीचों पर ऐसे ही लाइफबॉय रोबोट तैनात करने की तैयारी कर रहे हैं, जो लोगों को पानी में डूबने से बचा सकें। उन्होंने कहा, हमने आरके बीच पर ऐसे ही एक रोबाट का डेमो भी किया है, यह लोगों को बचाने में काफी मददगार हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.