जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण: श्रुति – डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर हुसैनगंज थाने में सुनीं समस्याएं

फतेहपुर। आमजन को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से माह के द्वितीय शनिवार को जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम-एसपी ने हुसैनगंज थाने पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। डीएम ने जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की हिदायत दी।
डीएम-एसपी का काफिला हुसैनगंज थाने पहुंचा। आला अधिकारियों की सूचना आने पर बड़ी संख्या में फरियादी थाने पहुंचे और एक-एक करके आला अधिकारियों को अपने-अपने शिकायती पत्र सौंपे। डीएम-एसपी ने सभी की समस्या सुनकर राजस्व व पुलिस कर्मियों की टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराने का प्रयास किया। कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया। डीएम ने सभी को चेताया कि पीड़ितों की समस्याआंे का निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण किया जाए। इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली न बरती जाए। एसपी ने पुलिस कर्मियों को चेताया कि पीड़ितों के साथ थाने पर अच्छा व्यवहार किया जाए। शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उधर जिले के सभी थानों पर भी पीड़ितों की समस्याएं संबंधित अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने सुनीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.