26 लाख खर्च कर बहू को भेजा विदेश, वहां जाते ही तोड़े सारे नाते, कहा-पति पसंद नहीं
पंजाब में धोखाधड़ी का एक नया तरीका सामने आया है। लोग लाखों रुपये खर्च करके बहू को विदेश भेजते हैं लेकिन महिला विदेश जाकर सारे नाते तोड़ लेती है। ऐसा ही एक मामला पटियाला में सामने आया है। एक व्यक्ति ने लाखों खर्च कर बहू को विदेश भेजा लेकिन वहां जाकर उसने अपने पति से बातचीत करनी बंद दी और उसे वहां बुलाने से भी साफ इनकार कर दिया। थाना बनूड़ पुलिस ने ससुर की शिकायत के आधार पर बहू, उसके माता-पिता व भाई के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
दिलबाग सिंह निवासी गज्जू खेड़ा ने पुलिस के पास बयान दिया है कि उनके लड़के गुरदीप सिंह की शादी 14 अप्रैल 2018 को रमनीत कौर (22) निवासी किशनपुरा बस्सी पठाना जिला फतेहगढ़ साहिब के साथ हुई थी। दोनों पक्षों में यह तय हुआ था कि शादी के बाद रमनीत कौर को विदेश भेजा जाएगा और इस पर आने वाला सारा खर्चा लड़के के परिवार की ओर से किया जाएगा। इसके मुताबिक 26 लाख रुपये का खर्च करके ससुराल परिवार ने रमनीत कौर को 18 अगस्त 2018 को आस्ट्रेलिया भेज दिया। बाद में रमनीत कौर ने वहां जाकर अपने पति से बातचीत करनी बंद की। यहां तक कि उसने अपने पति गुरदीप सिंह को वहां बुलाने से भी इनकार कर दिया।
दिलबाग सिंह का आरोप है कि वहां जाकर रमनीत कौर ने कहा कि उसे गुरदीप सिंह पसंद नहीं है और वह उसके साथ रहना नहीं चाहती। इस तरह से रमनीत कौर, उसके पिता अवतार सिंह, मां चरनजीत कौर और भाई गगनप्रीत सिंह ने लड़के के परिवार के साथ साजिश के तहत 26 लाख रुपये की ठगी की है। इस बयान के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद रमनीत कौर व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।