शिक्षा को दिलाएं शिक्षा, तभी समाज बढ़ेगा आगे: डा. सुमंत – वैश्य अलंकरण समारोह में 340 मेधावियों को किया सम्मानित

फतेहपुर। शिक्षित समाज ही समाज को दिशा देने का काम करता है, इसलिए बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सहभागिता निभानी पड़ेगी तभी समाज आगे बढ़ेगा। यह विचार अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के वैश्य मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह में मुख्य वक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्त ने कही।
शहर के राधानगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित वैश्य अलंकरण समारोह में 340 मेधावियों को सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कूल के 138, इंटर के 144 व स्नातक व परास्नातक के 58 मेधावी शामिल रहे। परिषद ने अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद जी, गांधी जी व भाभाशाह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्त, राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्त, जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरन ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व न्याय मंत्री ने कहा कि समाज को संगठित रखते हुए वैश्य समाज को आगे बढ़ाना होगा। उन्होने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में भी समाज को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। कार्यक्रम को जेल पर्यवेक्षक ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल ने सभी का आभार जताया। संचालन महामंत्री चंद्र प्रकाश गुप्त ने किया। इस मौके पर हरिओम रस्तोगी, अमरनाथ चौरसिया, रामेश्वर दयाल दयालू, युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल, आनंद रस्तोगी, सुरेश गुप्त, माया शिवहरे, विनोद कुमार, गुड्डू जायसवाल, कविता रस्तोगी, सत्येंद्र अग्रहरि, मोहित गुप्त भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.