डिप्टी सीएम की प्रेस कांफ्रेंस का पत्रकारों ने किया बहिष्कार – दो घंटे इंतेज़ार व बदइंतज़ामी पर फूटा गुस्सा

फतेहपुर। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के जनपद पर विकास भवन सभागार में मीडिया कर्मियों को प्रेस कांफ्रेंस में घंटों इंतजार व बदइंताजमी पर पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा और बहिष्कार कर बाहर निकल आए। पत्रकारों की नाराजगी की जानकारी मिलते ही सूचना अधिकारी समेत अफसरों ने पत्रकारों की मिन्नतें शुरू कर दी लेकिन उपेक्षा किये जाने से नाराज़ होकर जिला पत्रकार संघ/एसो. व फतेहपुर प्रेस क्लब की ओर से कार्यक्रम का पूर्ण बहिष्कार करते हुए सभी पत्रकार कार्यक्रम स्थल विकास भवन से वापस लौट आए।
दो दिनों के जनपद प्रवास के तहत प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या रविवार को जनपद में थे। लगभग ग्यारह बजे विकास भवन परिसर स्थित सभागार में उद्यमियों के साथ बैठक व जिले के अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक थी। दोपहर बारह बजे पत्रकार वार्ता का समय दिया गया था। कार्यक्रम कवरेज व प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे पत्रकारो को दो घंटे इंतेज़ार करने के बाद भी पत्रकार वार्ता शुरू न होने, इस दौरान बैठने व पानी तक की व्यवस्था न होने पर पत्रकारो का धैर्य जवाब दे गया और नाराज़गी व्यक्त करने लगे। इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया व फतेहपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने आपत्ति जताते हुए प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार कर दिया। दोनों संगठनों द्वारा बहिष्कार करते ही पत्रकार विकास भवन परिसर से बाहर निकल आये और आक्रोश जाहिर करने लगे। इस बीच पत्रकारों के बहिष्कार की जानकारी मिलते ही जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा बाहर आये और पत्रकारों को समझा बुझाकर वापस ले जाने के प्रयास में लग गये। विकास भवन गेट पर तैनात सदर कोतवाल व सीओ सिटी ने भी मनाने की कोशिश की लेकिन पत्रकारों ने इनकार कर दिया। जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह भी कलक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसम्पर्क केंद्र पहुंचकर मांन मनव्वल करने लगे लेकिन अपनी उपेक्षा व अपमान से आहत पत्रकारों ने कार्यक्रम में जाने से साफ इंकार कर दिया। पत्रकारों के डिप्टी सीएम के कार्यक्रम का बहिष्कार करने की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी श्रुति ने अपर जिलाधिकारी समेत पुलिस के अन्य अफसरों को भेजकर कार्यक्रम में बुलाने का प्रयास किया लेकिन पत्रकारों की नाराज़गी कम करने में नाकाम रहीं। काफी देर मान मनव्वल के बाद नाकाम रहने के बाद सभी को वापस लौटना पड़ा। जिला पत्रकार संघ व प्रेस क्लब के अध्यक्षो ने बदइंतज़ामी पर जिला प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराते हुए इसे पत्रकारो की उपेक्षा व अपमानित किया जाना बताकर जमकर आक्रोश जताया। इस मौके पर दिलीप सिंह, अमन तिवारी, सुजान सिंह,विनोद मिश्रा, सीबी सिंह त्यागी, अवनीश सिंह चौहान, प्रमोद श्रीवास्तव, हरीश शुक्ला, नितेश श्रीवास्तव, मलय पांडेय, इरफान काज़मी, जगन्नाथ, मो. मोईन, इरशाद सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, जतिन द्विवेदी, शाहिद अली, मनीष, संदीप शुक्ला समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.