पुत्री के साथ छेड़छाड़ किए जाने की डीएम-एसपी से शिकायत – घर में घुसकर मारपीट करने व मुहल्ला छोड़ने की धमकी का आरोप

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर बक्सपुर स्थित डूडा कालोनी मंे रहने वाली एक वृद्ध महिला ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर कालोनी के ही एक युवक पर पुत्री के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं शिकायत करने पर घर में घुसकर मारपीट करने व मुहल्ला छोड़ने की धमकी की भी बात कही है। पीड़िता ने पुलिस पर भी सवालिया निशान लगाया है। कोतवाली पहुंचने पर पीड़िता के ही पुत्रों को पुलिस ने लाकअप में डाल लिया है।
डीएम-एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में गुलनाज पत्नी स्व. सगीर ने बताया कि वह अपनी पुत्री के साथ डूडा कालोनी में रहती है। जहां आकाश तिवारी पुत्र अनुराग तिवारी उसकी पुत्री पर गलत नजर रखता है। आते-जाते छेड़खानी करता है। नौ सितंबर को उसकी पुत्री सामान लेने दुकान गई थी। वहां आकाश तिवारी ने उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ की। पुत्री ने घर पहुंचकर आपबीती बताई। जिस पर वह शिकायत करने आकाश तिवारी के घर गई। जहां आकाश ने उसके साथ गाली-गलौज की। मुहल्ले के राजेंद्र ने बीच-बचाव किया। आकाश के भाई अमन व पिता अनुराग ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में उसके पुत्रों के साथ राजेंद्र का 151 में चालान कर दिया। आकाश उसके पुत्रों को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहा है। बताया कि 11 सितंबर को वह और उसकी पुत्री घर पर थी। तभी आकाश बजरंग दल के अज्ञात कार्यकर्ताओं के साथ उसके घर आ गया और मारपीट करते हुए पुत्री के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। उसे धमकी दिया कि मुहल्ला छोड़ दो वरना जान से मार देंगे। घटना की सूचना उसने 112 पर दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने कार्रवाई न करते हुए उसके पुत्रों को ही लाकअप में बंद कर दिया है। उसे आशंका है कि उसके पुत्रों को झूठे मुकदमें में फंसा दिया जाएगा। पीड़िता ने डीएम-एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.