पर्यटन स्थलों को विकसित करने की बनी कार्य योजना – जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद समिति की हुई प्रथम बैठक

फतेहपुर।जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद समिति की प्रथम बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने समिति के सदस्यों से परिचय किया। जनपद के विभिन्न आकर्षणों-पौराणिक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास पर समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की।
डीएम ने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक स्थलों का विकास किया जाना है, जो विवादित न हो। गजेटियर एवं ट्रस्ट का पंजीयन हो और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए समिति के सदस्य से प्रस्ताव प्राप्त कर लिए जाएं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद के विद्यालयों/शिक्षण संस्थानों के छात्रों एवं शिक्षकों को पर्यटन एवं संस्कृति विकास एवं संरक्षण के संबंध में जागरूक करने के लिए पर्यटन यूथ क्लब एक सप्ताह के अंदर बनाएं और रिपोर्ट से अवगत कराएं। जनपद में पर्यटन विकास कार्यक्रमों/सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रस्तावों का स्थलीय सर्वे कर फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, वनाधिकारी रामानुज त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी विमलेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, पर्यटन सूचना अधिकारीरूपेश कुमार, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी प्रयागराज मंडल आरएन पाल सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.