गोल्ड मेडल जीतकर कुलदीप ने बढ़ाया मान -शहर आने पर रेलवे स्टेशन समेत राधानगर चौराहे पर हुआ भव्य स्वागत

फतेहपुर।दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फतेहपुर के खिलाड़ी कुलदीप पासवान ने तीन किलोमीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाने का काम किया। जनपद पहुंचने पर कुलदीप का रेलवे स्टेशन समेत राधानगर चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया।
सागर कुमार बाल्मीकि ने बताया कि यह प्रतियोगिता 10 व 11 सितंबर को गोरखपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के समापन पर भोजपुरी सुपर फिल्म स्टार व गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई किया।तत्पश्चात चौरीचौरा से सभी खिलाड़ी व कोच और टीम मैनेजर 10.30 बजे रेलवे स्टेशन पर उतरे। जहां जनपद के युवाओं ने कुलदीप पासवान पुत्र धर्मेंद्र पासवान का मुंह मीठा कर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात डीजे की धुन पर खुशी जाहिर करते हुए सभी खिलाड़ियों के साथ खिलाड़ी राघवेंद्र गौतम, प्रियंका, ललिता, कुलदीप कुमार, खुशबू व अंशिका राधानगर चौकी के पास पहुंचे। जहांभाजपा नगर अध्यक्ष ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। फौजी, रेखा पासवान, ज्ञाना पासवान व अन्य नगर इकाई की टीम ने खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया। टीम कोच ने स्पोर्ट्स स्टेडियम कोची मोहम्मद आरिफ को बताया स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच व खिलाड़ियों के बीच उत्साह देखने को मिला। सभी ने बधाई दी। इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी टीम कोच सागर कुमार बाल्मीकि, टीम मैनेजर नितेश श्रीवास्तव, विमल, प्रेमचंद्र, रामा डिफेंस एकेडमी से दिनकर,दिवाकर, ममता फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र के अलावा परिवार के लोग भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.