फतेहपुर। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जो को मुक्त कराने का काम जिला प्रशासन द्वारा जहा किया जा रहा है। वही कुछ बेखौफ दबंग अभी भी सरकारी जमीनो पर कब्जा करने में जुटे हुए है। ऐसा ही एक मामला बहुआ विकास खण्ड के लदिगवां गांव का प्रकाश में आया जहा के पीडित ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के साथ दबंगो पर कार्रवाई किए जाने की मांग किया।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिजीत भारती की अगुवाई में अयाहशाह ग्राम लदिगवां के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पहुचकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित शिकायतीपत्र को उपजिलाधिकारी को सौपते हुए अवगत कराया कि उक्त गांव में स्थित भूमि खाता संख्या 00364 नवीन पटरी की गांटा संख्या 447 रकबा 0.1350 वर्ग मीटर व 457 रकबा 0.0200 मीटर व 930 वर्ग मीटर सम्बधित लेखपाल बिशोक की सहमति से अवैधानिक तरीके से दबंगई के बल पर विजयपाल व भूपेन्द्र पाल को जबरन कब्जा कराकर गौशाला के रूप में बना करके ग्राम समाज की जमीन को हथियाने की कोशिश में लगे है। विरोध करने पर उक्त लोगो द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती हैं जिससे गांव के लोग दहशत में है। पीडित ग्रामीण ने मांग किया कि विजय पाल व भूपेन्द्र पाल के विरूद्ध जांच कराकर कार्रवाई कर ग्राम समाज की भूमि को सुरक्षित किये जाने के लिए तहसीलदार को आदेशित कर कब्जा मुक्त कराया जाए। इस मौके पर अंकित, बुददा, गुडडा, मनोज, विनय गंगाराम, विमलेश, श्रवण कुमार, गज्जू, रामराज पटेल, आकाश, राकेश, मुरलीधर आदि मौजूद रहे।