संदिग्ध अवस्था में महिला ने लगाई फांसी, मौत

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चैफेरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 26 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं मृतका की मां ने पति व ससुराली जनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को फांसी पर लटका दिया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के सबापुर गांव निवासी दूलीचंद्र ने अपनी पुत्री मधु उर्फ पिंकी की शादी चैफेरवा गांव निवासी रामरूप के साथ छह वर्ष पूर्व की थी। बीती रात संदिग्ध अवस्था में मधु ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल लाये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला चिकित्सालय मर्चरी हाउस में आयी मृतका की मां भगनिया देवी ने अपने दामाद व ससुराली जनों पर आरोप लगाते हुये बताया कि शादी के बाद से 50 हजार रूपये, मोटर साइकिल व सोने की चैन के लिये आये दिन प्रताड़ित करते हैं। उसने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री को मारने पीटने के साथ कई कई दिन भूखा प्यासा रखते थे। मां ने अपने दामाद पर आरोप लगाया कि वह शराब का लती है और जुआं खेलता है आये दिन शराब के नशे में आकर उसकी पुत्री को मारता पीटता है। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, सास, पार्वती, ननद रेखा व देवा सूरजभान ने बीती रात उसकी पुत्री को मारने पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी तथा हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को फांसी पर लटका दिया। उसने बताया कि वह दामाद समेत ससुराली जनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.