एक दिवसीय कार्यशाला में उपयोगी विषयों पर दी जानकारी – स्वच्छ भारत मिशन व यूज्ड वाटर ट्रीटमेंट को सफल बनाने की अपील

फतेहपुर। क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ की ओर से बुधवार को शहर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न उपयोगी विषयों पर जानकारी देकर सभी योजनाओं को सफल बनाने की अपील की गई।
कार्यशाला में नगर पालिका फतेहपुर, बिंदकी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। संचालन केंद्र की संयुक्त निदेशक डा. अंजली मिश्रा, डा. एके सिंह एवं डा. उर्वशी शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन 2.0, उत्तर प्रदेश स्टेट सेफ्टी पॉलिसी, सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान, यूज्ड वॉटर ट्रीटमेंट सहित अन्य उपयोगी विषयों पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षणदाताओं ने बताया कि नगर पालिकाएं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को सफल बनाने में जुट जाएं। पालिका के प्रत्येक वार्ड में बेहतर साफ-सफाई करके एक उदाहरण पेश करें। यूज्ड वाटर ट्रीटमेंट को लेकर लोगों में जागरूकता कैसे फैलाएं इसकी विधिवत जानकारी दी गई। इस मौके पर नगर पालिका परिषद फतेहपुर की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह, नगर पालिका बिंदकी की अधिशाषी अधिकारी निरुपमा राय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नगर पालिका फतेहपुर राकेश कुमार गौड़, एसबीएम जिला संयोजक निशांत सिंह, अवर अभियंता जल विजय कुमार, नगर पालिका परिषद फतेहपुर के मोहम्मद हबीब व जल निगम आदि के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.