फतेहपुर। विगत आठ वर्षों से नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिहरगंज वार्ड के बाशिंदों ने ओवर ब्रिज के नीचे दोनों साइड सर्विस रोड बनवाए जाने की जिलाधिकारी श्रुति से मांग की है।
हरिहरगंज वार्ड की सभासद प्रतिनिधि अतीश पासवान की अगुवाई में वार्डवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि पुल के दोनों तरफ साइड रोड का नामो निशान मिट गया है। दोनों तरफ गड्ढे और धूल उड़ती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। 22 अगस्त को इसी संदर्भ में एसडीएम को आवेदन दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई। बाशिंदों ने बताया कि विगत 60 वर्षों से जिले स्तर पर भरत-मिलाप हरिहरगंज में होता रहा है लेकिन खराब रोड होने के कारण रामलीला कमेटी भी भरत मिलाप कराने में असमर्थता प्रकट कर रही है। बीस अक्टूबर 2022 के आस-पास भरत-मिलाप का आयोजन होना है। बताया कि नगर पालिका का कहना है कि यह रोड पीडब्ल्यूडी से स्थानांतरित नहीं हुई है। पालिका इस पर कुछ नहीं कर सकती। यह मार्ग रेलवे स्टेशन से बस स्टाप का मुख्य मार्ग है। बाशिंदों ने डीएम से मांग किया कि हरिहरगंज वार्ड की इस समस्या को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। इस मौके पर राजकुमार मोदनवाल, राहुल मोदनवाल, करन गुप्ता, पंकज कुमार, आजाद गुप्ता, आशीष गुप्ता, अंकित गुप्ता, लालू गुप्ता, यश गुप्ता, शिवम गुप्ता, हर्षित गुप्ता, अभय रस्तोगी, ऋषभ गुप्ता, अंशुल गुप्ता, अजय कुमार, सचिन रस्तोगी, आरके त्रिवेदी, रामजी भी मौजूद रहे।