अस्पताल के ICU में दो मरीजों की मौत, परिजनों ने लगाया बिजली चले जाने का आरोप

 

कर्नाटक के बेल्लारी में विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के ICU भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि दोनों की मौत बिजली चले जाने से हुई. वहीं अस्पताल का कहना है कि पावर फेलियर से दोनों की मौत नहीं हुई. बिजली गई थी,लेकिन अस्पताल में 2 घंटे का बैकअप था. दोनों ही मरीज क्रिटिकल थे और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. दो में से एक महिला को जहरीले सांप ने काटा था और जहर उसके शरीर में पूरी तरह फैल गया था और वह होश में नहीं थी जबकि दूसरा मरीज किडनी फेलियर का था और वह भी क्रिटिकल था. इन दोनों मरीजों के अलावा ICU में 31 मरीज थे, उन सबको हमने दूसरे ICU में शिफ्ट कर दिया, सब ठीक हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.